भारतीय टी20 टीम से संजू सैमसन, कुलदीय यादव समेत इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
चयनकर्ताओं ने विश्व कप वर्ष में नये चेहरों जैसे किशन, यादव और तेवतिया को आजमाने के उद्देश्य से 12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम का चयन किया. तीनों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि यादव पिछले कुछ वर्षों से मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी बन गये हैं. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के लिये जब यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया था तो कई सवाल उठे थे लेकिन उनका लंबा इतंजार आखिरकार खत्म हो गया. मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले किशन सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्हें टीम में उस दिन चुना गया जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिये 93 गेंद में 173 रन की पारी खेली.
हरियाणा और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले तेवतिया भी आईपीएल में यादगार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी थी. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत की टीम में वापसी हुई है और उनकी अच्छी फार्म इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जारी है. भुवनेश्वर ने आईपीएल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. वह हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिये खेले थे.
यह भी पढ़ें:IND VS ENG: भारतीय टी20 टीम में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया का सेलेक्शन
अक्षर पटेल फरवरी 2018 में अंतिम टी20 मैच खेले थे, उन्होंने आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन के बूते वापसी की. उन्हें अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट चटकाने के बाद चुना गया है. रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज नहीं खेल पाये थे, उन्हें भी टीम में चुना गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार पदार्पण श्रृंखला के बाद उम्मीदों के अनुरूप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर.
पाकिस्तानी खिलाड़ी की उम्र का Live मैच में उड़ा मजाक, न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने कह दी ये बात-psl 2021 Iftikhar Ahmed trolled by danny morrison simon doull during live commentary for his age