भारत में रियल मनी गैंबलिंग की इज़ाजत देगी Google Play! जानें क्या है पूरा मामला

गूगल ने 2021 में अपना पहला पॉलिसी अपडेट जारी कर दिया है.
गूगल ने अब अपने प्ले स्टोर पर रियल मनी गैंबलिंग वाले ऐप की मंजूरी देने का ऐलान किया है, जबकि पिछले साल इसी वजह से पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. जानें कब से लागू हो रही ही नई पॉलिसी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 9:52 AM IST
गूगल की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक नई पॉलिसी को यूज़र्स की सुरक्षा और डेवलपर एक्सपीरिएंस को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिहाज से तैयार किया गया है. यानी नई पॉलिसी के तहत गूगल अपने यूज़र्स के लिए गेसिंग गेम, स्पिन द व्हील जैसे दिलचस्प फीचर्स लेकर आई है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
वैसे तो भारत में गूगल प्ले स्टोर पर रियल मनी गैंबलिंग वाले ऐप की अनुमति नहीं है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इसी वजह से पेटीएम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था. कंपनी ने Paytm पर गैंबलिंग से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.गूगल ने Paytm First Games की वजह से कंपनी को प्ले स्टोर से हटा दिया था. हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही ये प्ले स्टोर पर वापस आ गया था. गूगल का दावा है कि हर साल Play Store से करीब 20 बिलियन App और गेम डाउनलोड होते हैं.