भारत में 1 फरवरी को लॉन्च होगा 6 हज़ार से भी कम कीमत वाला धांसू फोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी

फाइल फोटो: itel Vision 1 Pro
itel भारत में 1 फरवरी को अपना नया फोन लॉन्च करने के लिए तैयार. ये एक बजट फोन होगा, तो आइए जानते हैं फोन के खास फीचर्स के बारे में जिनसे नया फोन लैस हो सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 1:52 PM IST
लॉन्च से पहले फोन की फोटो भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि आने वाला फोन A सीरीज़ का होगा. इसके अलावा पता चला है कि इस फोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है. itel के इस फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
कीमत की बात है तो इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स का कहना है कि ये बजट स्मार्टफोन होगा, और भारत में इसकी कीमत 6,000 रुपये के अंदर होगी.लॉन्च हुआ है एंट्री लेवल फोन
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel Vision 1 Pro लॉन्च किया है. खास बात ये है कि चीन की Transsion कंपनी की इस ब्रैंड ने भारत में इसकी कीमत सिर्फ 6,599 रुपये रखी है. बावजूद इसके फोन में 4000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरे जैसी कई खूबियां दी गई हैं.
iTel Vision 1 Pro में 6.52 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1600 x720 पिक्सल का है. आईटेल के इस फोन को 1.4 GHz Quad-Core प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड आईटेल विजन 1 प्रो को 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ आता है.
Tag:best mobile under 10000 rs in india, Best phone under 7 thousand rupees, Itel, itel budget mobiles in india, itel india, itel mobile, itel new mobile launched in india, itel new smartphone, itel smartphone, itel smartphone 4g, itel smartphone under 6000, itel upcoming mobile, itel vision 1 pro, itel vision 1 pro price specs india, itel vision 1 pro sale offers, Technology, upoming mobile launch india