भूल जाइए कार्ड, अब UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन कर ATM से निकाल सकेंगे पैसे
सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से मिलाया हाथ
इस खास सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है. बैंक ने अभी तक 1500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: बैंक 4 अप्रैल तक रहेंगे बंद! इस महीने 15 दिनों की रहेगी छुट्टी, घर से निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्टऐसे निकाल सकेंगे पैसे
>> सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई यूपीआई एप्लीकेशन (BHIM, Paytm, GPay, Phonepe, Amazon आदि) को खोलें.
>> इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर मौजूद QR code को स्कैन करें.
>> अब अमाउंट फोन पर डालें. फिलहाल इस सुविधा के जरिए एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये विद्ड्रॉ कर सकते हैं.
>> अब Proceed के बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें.
>> अब अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर एंटर करें.
>> इसके आपको कैश एटीएम से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Good News: ICICI बैंक और फोन पे ने मिलकर शुरू की खास सर्विस, अब घर बैठे हो जाएगा ये जरूरी काम
क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. भीम (BHIM), गूगल पे (Google Pay), अमेजन पे (Amazon Pay), फोनपे (PhonePe) आदि यूपीआई ऐप हैं जिसमें आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
Tag:ATM, ATM frauds, ATM switches, atm withdrawal, cardless cash withdrawal, cardless cash withdrawal ATM, cardless cash withdrawal by scanning QR code, City Union Bank, NCR Corporation, no cards needed, scan qr codes on upi app, scanning QR code, Touchless ATM, Touchless ATM cash withdrawal, Touchless ATM cash withdrawal process, upi, अब बिना कार्ड एटीएम से निकालें पैसे, एनसीआर कॉरपोरेशन, क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से निकाल सकेंगे, क्यूआर कोड स्कैन करके विद्ड्रॉल की सुविधा लॉन्च, बिना टच किए एटीएम से निकालें पैसा, भूल जाइए कार्ड, यूपीआई, यूपीआई ऐप, सिटी यूनियन बैंक, सिर्फ फोन से ही कभी भी एटीएम से निकाल सकेंगे कैश