महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी की दोस्त की शादी में किया डांस, VIDEO VIRAL
सोशल मीडिया पर इस शादी के रिसेप्शन के कुछ वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में धोनी साक्षी के गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के साथ वह साक्षी के साथ डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स धोनी के इन वीडियोज को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
IPL 2021 Auction: RCB के लिए खेलना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स को मानते हैं आइडल!
आईपीएल 2020 के बाद क्रिकेट से दूर धोनी अब आईपीएल के 14वें सीजन में एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह और शेन वॉटसन को रिलीज किया.
IND VS ENG: आर अश्विन के शतक के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया जबर्दस्त जश्न, Video वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स ने किसी भी विदेशी खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया है. तीन बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का आईपीएल में पिछला सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था. यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके का परफॉर्मेंस बेहद खराब था. टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर रही थी.
Blessing your feed with morning dose of Happiness 💜#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/JwZPUROZ8s
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 16, 2021
Video of the day is here 😍❤️
Cuteness overloaded 😁#MSDhoni • @MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/b3eecCAz1A
— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) February 16, 2021
बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका था, जब सीएसके (CSK) प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. पिछले सीजन के खराब परफॉर्मेंस के बाद अब सीएसके की नजरें आईपीएल 2021 के लिए टीम को फिर से तैयार करने और खिताब जीतने पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन –
महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज-
केदार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन.