रविचंद्रन अश्विन ने मांगी हरभजन सिंह से माफी, कहा-कभी नहीं सोचा था उन्हें पीछे छोड़ूंगा-ravichandran ashwin apologise to harbhajan singh after surpassed him india vs england 2nd test– News18 Hindi
अश्विन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ जब मैंने 2001 श्रृंखला में भज्जू पा (हरभजन) को खेलते देखा था तब मैंने यह सोचा थी नहीं था कि देश के लिए ऑफ स्पिनर के तौर पर खेलूंगा. मैं उस समय अपने राज्य के लिए खेल रहा था और बल्लेबाजी में अपना करियर बनाना चाहता था.’अभी तक 76 टेस्ट में 25.26 के शानदार औसत से कुल 391 विकेट चटकाने वाले 34 वर्षीय अश्विन को संवाददाता सम्मेलन में आने से पहले इस उपलब्धि के बारे में पता नहीं था.
दोस्त उड़ाते थे आर अश्विन का मजाक
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि शुरुआती दौरे में टीम के उनके साथी खिलाड़ी हरभजन की तरह गेंदबाजी करने पर उनका मजाक उड़ाते थे. उन्होंने कहा,’ उस उम्र के मेरे साथी खिलाड़ी मेरा मजाक उड़ाया करते थे, क्योंकि मैं भज्जू पा की तरह गेंदबाजी करता था. वैसे स्थिति से आने के बाद उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आपको अविश्वसनीय रूप से विशेष होना चाहिए. मुझे इसके बारे में पता नहीं था, अब जब मुझे इसके बारे में पता है, तो मुझे खुशी हो रही है. माफ करें, भज्जू पा.’
A touch of class from Ash! 👏👏
He may have surpassed @harbhajan_singh to become the second-highest wickettaker in India in Tests but @ashwinravi99 has nothing but respect for the ‘Turbanator’. 👍👏 @Paytm #TeamIndia #INDvENG
Here’s what Ashwin said 🎥👇 pic.twitter.com/HIRSq07jCD
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
IND VS ENG: आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत की तुलना धोनी से बंद करो
अश्विन ने 29 बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं जिसमें एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लेने का रहा है. अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट 22.67 के औसत से चटकाये हैं. महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं. अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं.