रोहित बतौर ओपनर शतक के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे, गावस्कर को पीछे छोड़ा-india vs england 2nd test rohit sharma surpass sunil gavaskar 35 international century as an opener– News18 Hindi
रोहित ने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावसकर को पीछे छोड़ा. उनके इंटरनेशनल में 34 शतक हैं. गावसकर ने बतौर ओपनर टेस्ट में 33 जबकि वनडे में एक शतक लगाया है. हालांकि उनके समय में टी20 मुकाबले नहीं होते थे.
सचिन-सहवाग से ही पीछे हैं रोहित
रोहित अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से ही पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर तीनों फॉर्मेट में 45 जबकि सहवाग ने 36 शतक लगाए हैं. सचिन ने 346 जबकि सहवाग ने 321 मैच में ऐसा किया. वहीं रोहित यह सिर्फ 225वां मैच ही है. रोहित औसत के मामले में सचिन और सहवाग से आगे हैं. रोहित का औसत 50 से ऊपर हैं. सचिन ने 48 जबकि सहवाग ने 42 की औसत से ऐसा किया.
IND VS ENG: माइकल वॉन ने पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही मानी इंग्लैंड की हार!
घर में 200+ छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी
रोहित के घर में तीनों फॉर्मेट में 200 छक्के हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने. रोहित ने टेस्ट में 36, वनडे में 115 और टी20 में 49 छक्के लगाए हैं. रोहित के पहले घर में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (230), न्यूजीलैंड के ही मार्टिल गप्टिल (225) और विंडीज के ही क्रिस गेल (212) ही ऐसा कर सके हैं. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी 179 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.