रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दौरान बड़ा विवाद, भारतीय अंपायर को कहा गया बेईमान-india vs england 2nd test big controversy on rohit sharma stumping chance umpire anil chaudhary trolled– News18 Hindi
लीच ने ऑफ स्टंप के बाहर से रोहित शर्मा को छकाया जिसके बाद विकेटकीपर बेन फोक्स ने स्टंप उड़ा दिये. बेन फोक्स ने काफी उत्साह में अपील की. उनका मानना था कि रोहित शर्मा क्रीज से बाहर हैं. जब तीसरे अंपायर ने वीडियो देखा तो रोहित शर्मा का पांव क्रीज के पिछले हिस्से पर था. अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा को नॉट आउट करार दिया.

IND VS ENG: रोहित शर्मा क्या आउट थे? (ट्विटर स्क्रीनशॉट)
नेहरा के मुताबिक आउट थे रोहित
इस फैसले के बाद कमेंट्री कर रहे आशीष नेहरा ने कहा कि शायद अंपायर अनिल चौधरी ने जल्दबाजी कर दी. नेहरा के मुताबिक रोहित शर्मा आउट थे. आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि एक एंड से रोहित शर्मा आउट लग रहे थे क्योंकि उनका पांव क्रीज पर था.
IND VS ENG: माइकल वॉन ने पहले दिन के टी ब्रेक के बाद ही मानी इंग्लैंड की हार!
अनिल चौधरी के रोहित शर्मा को नॉट आउट देने के बाद विदेशी फैंस बेहद नाराज हुए. उन्होंने भारतीय अंपायर को बेईमान बता दिया. सोशल मीडिया पर अनिल चौधरी खूब ट्रोल हुए. हालांकि रोहित शर्मा इस फैसले के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके. रोहित ने जैक लीच की गेंद पर मोइन अली को कैच थमा दिया. रोहित शर्मा ने 161 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी में रोहित शर्मा ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए.