रोहित शर्मा के शतक से पहला दिन भारत के नाम, इंग्लैंड पर बनाई मजबूत पकड़- india vs england 2nd test first day match report rohit sharma hits ton ajnikya rahane half century– News18 Hindi
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के दूसरे ओवर में ही ओली स्टोन ने शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. गिल के बाद उतरे चेतेश्वर पुजारा लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा का अच्छा साथ निभाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई है. पुजारा को 21 रन के निजी स्कोर पर जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. पिछले टेस्ट में 72 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली मोईन अली की खूबसूरत गेंद पर चकमा खा गए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी स्पिनर ने उन्हें डक पर आउट कर दिया हो.
86 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली. रोहित ने स्पिन और तेज आक्रमण दोनों को संभलकर खेला. इस बीच वह टेस्ट क्रिकेट में सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक जड़ने में सफल रहे. वहीं पहले टेस्ट सिर्फ एक रन बनाने रहाणे ने भी फॉर्म में वापसी की. रहाणे और रोहित के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को जैक लीच ने रोहित शर्मा को आउट कर तोड़ा. रोहित शर्मा ने 231 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के की मदद से 161 रनों की पारी खेली. रोहित अपने करियर में चौथी बार 150 प्लस की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, मोहम्मद युसूफ-तिलकरत्ने दिलशान को पीछे
IND VS ENG: रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दौरान बड़ा विवाद, भारतीय अंपायर को कहा गया बेईमान
रोहित के आउट होते ही रहाणे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. मोईन अली की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में रहाणे बोल्ड हो गए. उन्होंने 149 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए. इसके बाद छठे विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अश्विन को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने तीन जबकि इंग्लैंड ने चार बदलाव किए. स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है. वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा.
इंग्लैंड टीम में डॉम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है. विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली.