रोहित शर्मा के शतक से संतुष्ट नहीं गावस्कर, कहा- दोहरे शतक से कम कुछ मंजूर नहीं/Former Indian Great Sunil Gavaskar is not satisfied with Rohit sharma century demands double hundred from him– News18 Hindi
यह उनके टेस्ट करियर का सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है. वहीं, बतौर ओपनर उनका चौथा शतक है. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित ने 15 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया है. उन्होंने पिछली बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी. यह चेन्नई में उनका पहला शतक भी है.
IND vs ENG: कोहली का जीरो पर आउट होना खतरे की बात: सिर्फ 40 फीसदी मैच में मिली है जीत
टीम इंडिया के लिए उनकी यह पारी बेहद अहम है, क्योंकि 86 रन पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके थे. ऐसे में अगर रोहित संभलकर नहीं खेलते तो चेपॉक की टर्निंग पिच पर भारतीय पारी लड़खड़ा सकती थी. खुद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी कॉमेंट्री के दौरान रोहित की इस पारी की तारीफ की.
India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, मोहम्मद युसूफ-तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा
उन्होंने कहा, ”इस मैच में अगर टीम इंडिया को बने रहना है, तो उसके लिए रोहित का लंबी पारी खेलना जरूरी है. इसकी वजह भी उन्होंने बताई कि जिस तरह पहले दिन से चेपॉक में गेंद टर्न ले रही है, वैसे में नए बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. इसलिए जो बल्लेबाज क्रीज पर जमा है, उसे बड़ी पारी खेलने ही होगी. ऐसे में रोहित अगर दोहरा शतक लगाते हैं, तो ही टीम की स्थिति इस टेस्ट में मजबूत होगी.”
Applause from the Chepauk crowd 👌
Dressing room on its feet 👏
A congratulatory hug from Ajinkya Rahane 👍
Appreciation from all round for @ImRo45 as he completes a fine hundred in tough conditions. 🙌🙌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/nWmQfH5Xem
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
रोहित ने जब-जब टेस्ट में शतक लगाया भारत जीता
खुद रोहित के लिए इस टेस्ट में बड़ा स्कोर करना जरूरी है. वे पिछले पांच टेस्ट में एक बार ही 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट की दोनों ही पारियों में रोहित का बल्ला खामोश रहा था. पहली पारी में उन्होंने 6 और दूसरी में सिर्फ 12 रन बनाए थे. हालांकि, भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच से पहले तक रोहित ने 6 बार शतकीय पारी खेली और हर बार जीत टीम इंडिया की झोली में आई है. ऐसे में उनका यह रिकॉर्ड जरूर राहत देने वाला है. रोहित ने पिछली बार अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में 212 रन की पारी खेली थी और यह मैच टीम इंडिया पारी और 202 रन से जीती थी.