रोहित शर्मा ने रहाणे के आलोचकों को दिया जवाब, कहा-मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं अजिंक्यindia vs england when team needed runs ajinkya rahane showed his class says rohit sharma– News18 Hindi
रोहित ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी मैच की स्थिति के मुताबिक काफी अहम रही. रोहित ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी के आये थे तो लंच से पहले हमारे तीन विकेट गिर गये थे, ऐसे में हमारे लिए साझेदारी करना जरूरी था. हमने कई बार देखा है जब टीम को जरूरत होती तो रहाणे अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाते है और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं.’ दूसरी ओर रहाणे ने कहा कि उनकी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की स्वीप शॉट लगाने की योजना सफल रही. रहाणे ने कहा कि टीम की योजना थी कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें.
रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हमें पता था कि इस पिच पर पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी, जाहिर है ऐसे में टॉस जीतना अच्छा रहा. रोहित ने कहा था कि इस विकेट पर सकारात्मक होकर खेलना जरूरी है. यहां सफलता के लिए फुटवर्क के बेहतर इस्तेमाल जरूरी हैं.’उन्होंने कहा, ‘हमारे पास रणनीति थी (स्वीप को लेकर), हमने खेल योजना के दौरान इस पर चर्चा की थी. हम चाहते थे कि वे हमारी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें, अच्छी बात यह है कि हमारी योजना सफल रही.’ उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगा कि पहले 20-30 गेंद काफी अहम है. इससे आपको गति और उछाल का पता चल जाता है.’
यह भी पढ़ें:
अजिंक्य रहाणे ने खोला अपनी और रोहित शर्मा की सफलता का राज, बोले- हमारा प्लान कामयाब
IND VS ENG: अजिंक्य रहाणे को आउट नहीं देने पर जैक लीच ने कहा-DRS विवादित है
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन की साझेदारी की. उन्होंने इसके बाद रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.