लॉन्च से पहले लीक हुई 5G फोन Realme X7 की कीमत, मिड-रेंज में मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले

Realme X7 की कीमत का खुलासा हो गया है.
रियलमी दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. दोनों फोन Realme X7 सीरीज़ के तहत पेश किए जाएंगे. फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है….
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 8:37 AM IST
डेबायन रॉय के मुताबिक Realme X7 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 21,999 रुपये तक हो सकती है. बता दें कि टिपस्टर ने अभी Realme X7 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
Realme X7 के फीचर्सरियलमी X7 series को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स का अंदाज़ा आराम से लगाया जा सकता है. Realme X7 में ग्राहकों को 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होने की उम्मीद है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड हो सकता है. कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट में ला सकती है, पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और दूसरा 6GB और 128GB स्टोरेज.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है.
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए रियलमी X7 में 4300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.
Tag:realme x7 5g, realme x7 5g price, realme x7 5g price leaked, realme x7 5g specifications, realme x7 pro 5g, realme x7 pro 5g price, realme x7 pro 5g specifications, रियलमी एक्स7 5जी, रियलमी एक्स7 5जी कीमत, रियलमी एक्स7 5जी स्पेसिफिकेशन, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी कीमत, रियलमी एक्स7 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन