लॉन्च हुए Panasonic के खास AC, Nanoe X टेक्नॉलजी से है लैस; जानें कीमत और फीचर्स

Panasonic HU Series के फाइव स्टार इन्वर्टर नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स की नई सीरीज़ 1 टन और 1.5 टन की क्षमता में उपलब्ध होगी…जानें AC की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस.
Panasonic HU Series के फाइव स्टार इन्वर्टर नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स की नई सीरीज़ 1 टन और 1.5 टन की क्षमता में उपलब्ध होगी…जानें AC की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 4:32 PM IST
मौजूदा समय में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही अशुद्ध हवा और अब कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति में लोग काफी सावधान हो गए हैं. ऐसी स्थिति में पैनासोनिक ने ग्राहकों की ज़रूरत का ध्यान में रखते हुए ये खास AC लॉन्च किया है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
पैनासोनिक के नए एसी में कई खास खूबियां हैं…>>नैनो एक्स डिवाइस प्रमाणित :- ऐसा दावा किया गया है कि पैनासोनिक ने फ्रांस की टैक्सेल लैबोरेटरी में नॉवल कोरोना वायरस को रोकने के लिए नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स और नैनो एक्स डिवाइस को टेस्ट कर प्रमाणित किया है. नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स की नई सीरीज़ यानी HU सीरीज़ में पैनासोनिक का आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) और आईओटी प्लेटफॉर्म मिराई है, जो कनेक्टेड लिविंग सुनिश्चित करता है.
>>नई टेक्नॉलजी स्वास्थ्य और पर्यावरण के हिसाब से फायदेमंद :- यहां बताना जरूरी है कि नैनो एक्स टेक्नोलॉजी वायरस को बढ़ने से रोकने में मददगार है, लेकिन संक्रमण रोकने में नहीं. ऐसे में आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. पैनासोनिक की ओरिजिनल नैनो एक्स और नैनो जी टेक्नॉलजी से सुरक्षित और सेहतमंद इनडोर एयर क्वॉलिटी का दावा किया जा रहा है.