विराट कोहली ने सीटी बजाते हुए दर्शकों से की ये डिमांड; जमकर झूमे फैंस, देखें वीडियो-Virat Kohli asks the Chennai crowd to Whistle Podu the crowd responds watch video– News18 Hindi
एक समय इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 87 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसी दौरान मोहम्मद सिराज ने भारतीय धरती पर अपनी पहली ही गेंद पर ओली पोप को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. पोप का विकेट गिरते ही मैदान पर दर्शकों को शोर बढ़ता गया. वे तालियां और सीटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. इस दृश्य को देखकर विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं सके. कप्तान कोहली भी वह सीटी बजाते हुए दर्शकों से मुखातिब हुए. उन्होंने सीटी बजाते हुए दर्शकों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘और तेज बजाओ.’ कोहली के ऐसा करते ही स्टेडियम में दर्शकों की आवाजें गूंजनी शुरू हो गई. हालांकि, इस पर भी विराट कोहली ने कान में हाथ लगाकर इशारों-इशारों में कहा कि उन्हें अब भी सुनाई नहीं दे रहा है. कोहली का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
When in Chennai, you #WhistlePodu! 👌👌#TeamIndia skipper @imVkohli egging the Chepauk crowd on & they do not disappoint. 👏👏 @Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/JR6BfvRqtZ
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
बीसीसीआई ने लिखा, ‘जब आप चेन्नई में हैं, तो Whistle Podu बहुत अच्छा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चेपॉक पर मौजूद दर्शकों से और उत्साह बढ़ाने का आह्वान किया और उन्होंने (चेन्नई के दर्शकों ने) निराश नहीं कियाॉ.’