वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट मैच भी जीता, बांग्लादेश का 2-0 से किया क्लीन स्वीप-west indies beat bangladesh by 17 runs in 2nd test rahkeem cornwall gets man of the match award– News18 Hindi
एक समय वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के 9 विकेट 188 रनों पर गिरा दिये थे लेकिन इसके बाद अगले 30 मिनट तक मेजबान टीम का विकेट नहीं गिरा. मेहदी हसन ने आखिरी विकेट के साथ आक्रामक रुख अख्तियार किया और 59वें ओवर में उन्होंने कॉर्नवॉल की गेंद पर छक्का जड़ा. कॉर्नवॉल के अगले ओवर में मेहदी हसन ने छक्का और चौका जड़कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने मेहदी हसन को कॉर्नवॉल के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिता दी.
Windies defeat Bangladesh 2-0 at their Home. Wow. What a Catch by Cornwall to seal the victory. 🙌🏻 Ian Bishop at it again! 🔥 pic.twitter.com/NIAZCVGAdP
— Adish 🏏 (@36_NotAllOut) February 14, 2021
ऐसे हारा बांग्लादेश
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने तेज शुरुआत की. खासतौर पर ओपनर तमीम इकबाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. दूसरी ओर सौम्य सरकार कुछ खास नहीं कर पाए और वो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का शिकार हो गए. इसके बाद वेस्टइंडीज को 17वें ओवर में तमीम इकबाल का विकेट मिला. देखते ही देखते बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई. कॉर्नवॉल ने तमीम को निपटाने के बाद नजमुल हुसैन शांतो को भी आउट कर दिया.
IND vs ENG: अश्विन को लेफ्टी पसंद हैं: 200 बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले गेंदबाज
अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन भी कुछ खास नहीं कर सके और दोनों रखीम कॉर्नवॉल का शिकार हुए. देखते ही देखते बांग्लादेश की आधी टीम 115 रनों पर पैवेलियन लौट गई. कप्तान मोमिनुल हक ने विकेट पर टिकने की कोशिश की लेकिन वॉरिकन ने उन्हें कॉर्नवॉल के हाथों कैच आउट करा वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी. स्कोर में 6 रन ही जुड़े थे कि लिट्टन दास भी कॉर्नवॉल का शिकार हो गए. ताइजुल इस्लाम और नईम हसन भी जल्द आउट हो गए लेकिन इसके बाद मेहदी हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की जीत की उम्मीदें बढ़ाई लेकिन उनकी 31 रनों की पारी का वॉरिकन ने अंत कर दिया और वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक सीरीज जीत ली.