वोडाफोन-आइडिया ने Vi ऐप पर शुरू की प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड सर्विस, जानें बिना एक्स्ट्रा पेमेंट कैसे देख सकेंगे पसंदीदा फिल्में

Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड सर्विस शुरू कर दी है.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने अपनी वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप (Vi Movies & TV App) पर प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड सर्विस (PVOD) सर्विस लॉन्च की है. इसके लिए टेलिकॉम कंपनी ने हंगामा (Hungama) के साथ साझेदारी की है.
पसंदीदा फिल्म या कार्यक्रम देखने पर ही करना होगा भुगतान
वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि वीआई मूवीज एंड टीवी (Vi Movies & TV App) पर यूजर्स को सिर्फ अपनी पसंदीदा फिल्म या प्रोग्राम को देखने के लिए ही भुगतान (Pay per View) करना होगा. पे पर व्यू मॉडल कंपनी की मनोरंजन की पेशकश का विस्तार है. इसकी मदद से यूजर्स अपने रिचार्ज या पोस्टपेड प्लान के मुताबिक बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मनचाहा कंटेंट देख सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो पे पर व्यू मॉडल के तहत यूजर्स को अपनी पसंदीदा भाषा में मनचाहा कार्यक्रम देखने के लिए ही भुगतान करना होगा. वीआई-हंगामा के समझौते का लक्ष्य डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना और ग्राहकों को प्रीमियम हॉलीवुड फिल्मों का एक्सेस देना है.
ये भी पढ़ें- बदल रहे हैं EPF के नियम! कर्मचारियों ने ज्यादा जमा किया फंड तो लगेगा इनकम टैक्स, जानें किस पर होगा सबसे ज्यादा असरयूजर्स को अभी उपलब्ध कराई गई हैं ये हॉलीवुड फिल्में
पीवीओडी सर्विस के तहत अभी वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए टेनेंट (Tenet), जोकर (Joker), बर्ड ऑफ प्रे (Birds of Prey), स्कूब (SCOOB) जैसी हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं. वीआईएल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने कहा कि अर्थव्यवस्था और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री खुलने के साथ नए कंटेंट की खपत के नए मॉडल उभर रहे हैं. इनकी मदद से यूजर्स तय कीमत पर कंटेंट देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी इस सेगमेंट की ग्रोथ के लिए हंगामा डिजिटल जैसे पार्टनर्स के साथ काम करने को पूरी तरह से तैयार है.