शोएब अख्तर का दावा- टीम इंडिया अब इंग्लैंड को छोड़ेगी नहीं, 3-1 से जीतेगी टेस्ट सीरीज-shoaib akhtar says making comeback is team india habit will beat england by 3-1– News18 Hindi
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली की टीम पहला मैच जिस तरह से हारती है वो उसके लिए एक बड़ी समस्या है. शोएब अख्तर ने विराट कोहली से बड़े रनों की उम्मीद जताई लेकिन वो रोहित शर्मा और आर अश्विन के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखाई दिये.
शोएब अख्तर बने अश्विन के मुरीद
शोएब अख्तर ने भारत की विशाल जीत के बाद कहा, ‘पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद हर कोई भारत की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहा था. लोगों को लग रहा था कि ये टीम अपने ही घर पर स्पिनर्स को नहीं खेल पा रही है लेकिन हिंदुस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में दिखा दिया कि वो क्या कर सकता है. जैसा उसने ऑस्ट्रेलिया में किया अब वो यही चीज इंग्लैंड के खिलाफ कर रहा है. हालांकि हिंदुस्तान जैसी मजबूत टीम को इस तरह से मैच नहीं गंवाने चाहिए. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया रंग में आ चुकी है और अब वो सीरीज अपने नाम करेगी.’
चेपॉक पिच विवाद पर रविचंद्रन अश्विन का जवाब सुनकर इंग्लैंड के खिलाड़ी बौखला जाएंगे!
शोएब अख्तर ने आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की. शोएब अख्तर ने कहा, ‘अश्विन एक क्वालिटी ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें बल्लेबाज क्यों नहीं समझते लेकिन वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया की जीत तय की. उन्होंने मुश्किल विकेट पर जिस तरह से स्वीप शॉट खेले वो काबिलेतारीफ है. कुल मिलाकर देखें तो कमबैक करना हिंदुस्तान की आदत बनती जा रही है.’