श्रेयर अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ में किसे मिलेगा मौका?-IPL 2021 Ajinkya Rahane or Steve Smith Who will get a chance in place of Shreyas Iyer
दिल्ली की टीम के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में दो इन फॉर्म बल्लेबाज सलामी जोड़ी के लिए उपलब्ध है. पिछले सत्र में श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर आकर सूत्रधार की भूमिका निभाई थी. इस सीजन में यह भूमिका स्टीव स्मिथ या अजिंक्य रहाणे निभा सकते हैं. पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे स्मिथ ने 13 मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत 311 रन बनाए थे. वहीं रहाणे नौ पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत सिर्फ 113 रन ही बना सके थे.
आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रहाणे आईपीएल के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं. रहाणे ने 149 मैचों में करीब 32 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से 3933 रन बना चुके हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. इस लीग में उन्होंने ज्यादातर रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. टीम में धवन-शॉ के होते हुए उनका ओपनिंग करना मुश्किल है. वहीं स्टीव स्मिथ ने 95 आईपीएल मैचों में करीब 36 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 2333 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम इस लीग में एक शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है.इस वजह से स्मिथ का पलड़ा भारी
स्टीव स्मिथ नियमित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के तीनों फार्मेट में खेलते हैं जबकि रहाणे सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. पिछले एक साल में रहाणे ने सिर्फ आठ टेस्ट मैच खेले हैं जबकि इस दौरान वह भारतीय घरेलू क्रिकेट से भी पूरी तरह बाहर रहे. वहीं स्मिथ लगातार खेल रहे हैं. आज ही मार्श कप में स्मिथ ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ को मौका देना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 में नहीं बिकने को जेसन रॉय ने बताया था शर्मनाक, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मौका
IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल पर आरसीबी को पूरा भरोसा, इस सीजन में निभाएंगे यह जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:
अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिच नार्खिया, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, लुकमान मेरीवाला, रिपल पटेल और एम सिद्धार्थ.