सिर्फ 19 रुपये में करें अनलिमिटेड कॉलिंग और पाएं इंटरनेट डेटा, जानें कौन सा है इतना प्रीपेड रिचार्ज प्लान

कॉलिंग के लिए 19 रुपये का प्लान बेस्ट हो सकता है.
आज हम आपको ऐसे ही एयरटेल (Airtel) के बेहद सस्ते प्लान के बारे में बता रहा हैं कि जिसमें फ्री कॉलिंग (free calling) और इंटरनेट डेटा का फायदा भी मिलता है…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 1:19 PM IST
तो आज हम आपको ऐसे ही एयरटेल (Airtel) के बेहद सस्ते प्लान के बारे में बता रहा हैं कि जिसमें फ्री कॉलिंग (free calling) जैसा फायदा मिलता है, और कीमत काफी कम है… अगर हम बात करें 19 रुपये के प्लान के बारे में जो कि एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए ऑफर करता है, तो इसमें कई फायदे दिए जाते हैं. आइए जानें किन बेनिफिट के साथ आता है एयरटेल का 19 रुपये वाला ये बजट प्लान…
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगी 6000mAh बैटरी)

Airtel 19 रुपये का प्रीपेड प्लान भी ऑफर करता है.
Airtel का 19 रुपये वाला प्लान
एयरटेल ने अपने इस प्लान को ‘Truly Unlimited’ कैटेगरी में रखा है, यानी कि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान की खासियत की बात करें तो वह इसकी फ्री कॉल ही है, क्योंकि इतने कम कीमत में Unlimited Call जैसा बेनिफिट काफी फायदेमंद है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का अब तक का सबसे सस्ता प्लान! सिर्फ 47 रुपये में पाएं 14GB डेटा और फ्री कॉलिंग)
हालांकि ग्राहकों को इस प्लान की वैलिडिटी खल सकती है. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिनों की है. तो एयरटेल ग्राहक 19 रुपये का रिचार्ज करा कर दो दिनों तक मुफ्त में बातें कर सकते हैं. दूसरी तरफ इंटरनेट डेटा की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में फ्री SMS की सुविधा नहीं है.
Tag:Airtel 19 rupees plan, airtel ka sasta plan, Airtel recharge, Airtel vs Vodafone plans, Bharti Vodafone, bharti vodafone to hike call rates, vodafone 19, vodafone 19 rupees plan, Vodafone announced no fup limit, Vodafone new 198 rupees plan, Vodafone unlimited calling plans, Vodafone-Idea, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया