सिर्फ 5,499 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, मिलेगी 32GB स्टोरेज और खास कैमरा

पावर के लिए Itel A47 में 3020mAh बैटरी दी गई है
अगर आप 6 हज़ार रुपये से कम कीमत में फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक नया ऑप्शन itel लेकर आई है. itel A47 को ग्राहक भारत में 5,499 रुपये खरीद सकते हैं…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 1, 2021, 2:00 PM IST
itel A47 को भारत में 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2GB रैम + 32 GB की इंटरल स्टोरेज दी गई है. इस सस्ते फोन को बिक्री के लिए 5 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इस फोन को अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं.
itel A47 के स्पेसिफिकेशन्स
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5D कर्व्ड है. फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. ज़रूरत पड़ने पर ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ा भी सकते हैं.ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 (Go Edition) के साथ पेश किया गया है. कैमरे के तौर पर फोटोग्राफी के लिए आईटेल के इस फोन में 5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है.
सस्ते फोन में दमदार बैटरी
पावर के लिए इस में 3020mAh बैटरी दी गई है. itel A47 में फेस अनलॉक फीचर और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये फोन ड्यूल 4G VoLTE सपॉर्ट करता है. ये फोन अडैप्टर, USB केबल, स्क्रीन फिल्म, यूज़र मैनुअल, एक प्रोटेक्टिव केस और वारंटी कार्ड के साथ आता है.
Tag:best mobile under 10000 rs in india, Best phone under 7 thousand rupees, Itel, itel A47 launched in india, itel A47 price, itel budget mobiles in india, itel india, itel mobile, itel new mobile launched in india, itel new smartphone, itel smartphone, itel smartphone 4g, itel smartphone under 6000, itel upcoming mobile, itel vision 1 pro, itel vision 1 pro price specs india, itel vision 1 pro sale offers, phone under 6 thousand rupees, Technology, upoming mobile launch india