स्कॉट स्टायरिस ने प्वॉइंट टेबल में CSK को रखा सबसे नीचे, टीम ने पूछा- आखिर क्यों? CSK and scott Styris engage in fun banter after former NZ all rounder predicts bottom finish for ms dhoni and team in IPL 14
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने भी आईपीएल 2021 को लेकर भविष्यवाणी की है. स्टायरिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की है कि आईपीएल के इस सीजन में प्वॉइंट टेबल कैसी रहेगी. यानी प्वॉइट टेबल में सभी टीमें किस रैंकिंग पर रहेंगी. अपने इस ट्वीट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सबसे निचले पायदान पर रखा है. स्टायरिस के इस ट्वीट के बाद सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर पेज से पूर्व क्रिकेटर को जवाब भी दिया गया है.
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी- RCB इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी, बताई टीम की बड़ी कमजोरी
पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में पहला मौका था, जब सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. अब एक बार फिर सीएसके को लेकर स्टायरिस के ट्वीट ने फैन्स को निराश किया. इसके साथ ही सीएसके ने भी स्टायरिस के साथ फन बैंटर छेड़ दिया. स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हालांकि, यह भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी. इस लिस्ट में उन्होंने मुंबई को टॉप पर और सीएसके को आठवें नंबर पर रखा है.
स्कॉट स्टायरिस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस पूर्व खिलाड़ी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. बता दें कि स्टायरिस भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में सीएसके ने उनसे पूछा है कि आखिर उन्हें क्यों ऐसा लगता है कि महेंद्र सिंह सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ऐसा परफॉर्म करेगी.
हालांकि, सीएसके के इस जवाब के बाद स्कॉट स्टायरिस ने भी मजेदार अंदाज में अपना जवाब दिया है. बता दें कि स्टायरिस आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी स्टायरिस इस खेल से लगातार जुड़े हुए हैं. वह लगातार क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर अपनी राय शेयर करते रहते हैं. वह आईपीएल के दौरान भी डगआउट शो में नजर आते हैं.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भी लगता है कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में एंट्री पाने में नाकाम रहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 में अपना पहला पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई में खेलेगी.
टीचर, मैनेजर, मॉन्क, पर्वतारोही के बाद नेशनल क्रिकेटर बने कल्याण दोर्जे, दिलचस्प है कहानी
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी, एनगिडी, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रोबिन उथरप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.