हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी की उम्र को लेकर कही बड़ी बात, फैंस बोले- कुछ भी कर सकते हैं/IPL 2021 Mahendra singh dhoni captain of chennai super kings hardik pandya plays from Mumbai indians
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या माही भाई टाइम ट्रेवलिंग भी करने लगे हो क्या? ’ पंड्या और 39 साल के महेंद्र सिंह धोनी के बीच अच्छी दोस्ती रही है. पिछले साल धोनी के जन्मदिन पर हार्दिक पंड्या रांची पहुंच गए थे. हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. हाल में खत्म हुई इंग्लैंड सीरीज के दाैरान हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में इस बार फिर वे आईपीएल में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर धोनी की यह फोटो पोस्ट की है.
चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच दिल्ली सेहार्दिक पंड्या के पोस्ट के बाद कई फैंस ने भी इस पर टिप्पणी की. एक फैंस ने लिखा कि माही भाई कुछ भी कर सकते हैं. वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा कि जो माही भाई से जले, वो साइड से चले. पिछले दिनों धोनी ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की थी. धोनी का यह आईपीएल सीजन अंतिम हो सकता है. वो 39 साल के हो चुके हैं. ऐसे में इस बार वे टीम काे खिताब दिलाना चाहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. मौजूदा सीजन में चेन्नई को पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स खेलना है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बोले- एक और चाहिए, लालच को दोस्त बनाओ
Chennai Super Kings Full Squad: महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत.