हैकर्स से बचाएं अपना अकाउंट, जानिए ऑनलाइन प्रजेंस को सेफ रखने के बेस्ट टिप्स

अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आप टू-फैक्टर ऑथिंटिकेशन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
आपको अपने अकाउंट की सिक्योरिटी की चिंता रहती है तो आप नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं
हम अपने पासवर्ड को चुनते समय हमेशा कंफ्यूज होते हैं. इसके लिए आजकल कई पासवर्ड मैनेजर हैं. आपने कई ऑनलाइन सर्विसेज को यूज करते समय देखा होगा कि आपको पासवर्ड सजेस्ट किया जाता है और इसके साथ ही उनको सेव करने का भी ऑप्शन सेम ब्राउजर में दिया जाता है और लॉग इन के समय ऑटोमेटिक आपका पासवर्ड भी ऑटोफिल होता है. यहीं से पासवर्ड मैनेजर का कांसेप्ट आता है. तो हम आपको कुछ अच्छे पासवर्ड मैनेजर और पासवर्ड ट्रिक्स बताएंगे.
मार्केट में उपलब्ध कुछ अच्छे पासवर्ड मैनेजर जैसे कि LastPass, 1Password और Dashlane इत्यादि हैं. ये पासवर्ड मैनेजर फ्री और प्रीमियम वर्जन के साथ उपलब्ध है. ये आपके ऑनलाइन प्रोफाइल, ट्रांसक्शन और प्राइवेसी को हैकर्स से सुरक्षित रखते हैं. आप चाहे तो सिंगल या फैमिली यूज के लिए इनका प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे को ट्रेवल टाइम कम करने की नई तकनीक से हुआ बड़ा फायदा, जानिए किन ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगीअपने पसंद का पासवर्ड मैनेजर चुनने के बाद आप अपने वेब ब्राउजर में अपने पासवर्ड्स को ऐड कर सकते हैं. आप अपने पासवर्ड मैनेजर से अपने पासवर्ड इंपोर्ट-एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. जानिए पासवर्ड को प्रोटेक्ट करने के कुछ तरीके :-
1. सिर्फ पासवर्ड पे संतुष्ट न हों :- हमेशा आप जब भी पासवर्ड बनाते हैं तो उसमे टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) का यूज जरूर करें. टू स्टेप वेरिफिकेशन में आपके पासवर्ड डालने के बाद आपको दूसरे किसी डिवाइस पे लिंक या कोड के द्वारा इसे वैलिडेट करना होता है.
2. हमेशा बड़े पासवर्ड्स बनाये:- छोटे पासवर्ड्स को क्रैक करना या चुराना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है. हमेशा लंबे पासवर्ड्स या पासफ्रेज को यूज करें जैसे कि ‘Raccoon Doorknob Spacecraft’ जिसे चुराना बहुत मुश्किल होगा.
3. अपने पासवर्ड को यूनिक रखें:- अपने बनाए गए किसी भी पासवर्ड को दुबारा या किसी और जगह यूज न करें. हर बार नए पासवर्ड्स बनाएं.
4. हमेशा बैकअप पासवर्ड के लिए भी बैकअप प्लान बनाएं. आपका पासवर्ड मैनेजर आपके मास्टर पासवर्ड को नहीं जानता. इस केस में अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन के साथ अपने पासवर्ड भी भूल जाए तो क्या हो. इसलिए अपने पासवर्ड मैनेजर के मास्टर पासवर्ड का भी बैकअप जरूर बनाएं.