12GB RAM और दमदार कैमरे वाले Vivo के नए 5G स्मार्टफोन की पहली सेल में धूम! मिनटों में हुआ ‘Sold Out’

Vivo X60 Pro+ में 55W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Vivo X60 Pro+ को चीन में पहली सेल के लिए 23 जनवरी को उपलब्ध कराया गया है, जहां इसे इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि ये फोन मिनटों में पूरा बिक गया. जानें फोन के फुल फीचर्स और इसकी कीमत.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2021, 9:29 AM IST
वीवो एक्स 60 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2376 x 1080 पिक्सल का है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz का है. फोन में 12GB तक रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. वीवो के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)
कैमरे के तौर पर Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में दो मेन रियर कैमरे हैं. इसका प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है. वहीं, दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung GN1 सेंसर का है. इसके अलावा फोन के बैक में 32 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है.फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए वीवो के इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Vivo X60 Pro+ की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है, और वहां वीवो एक्स 60 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत 4,998 युआन (करीब 56,400 रुपये) है. ये कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. वहीं इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,998 युआन (करीब 67,600 रुपये) है.
Tag:Vivo Smartphone, Vivo X60 Pro plus first sale record, Vivo X60 Pro plus first sale record sold out in minutes, Vivo X60 Pro+ Camera, Vivo X60 Pro+ feature, Vivo X60 Pro+ launch, Vivo X60 Pro+ price, Vivo X60 Pro+ Specifications, वीवो एक्स60 प्रो प्लस, वीवो एक्स60 प्रो प्लस प्राइस, वीवो एक्स60 प्रो प्लस फीचर, वीवो एक्स60 प्रो प्लस लॉन्च, वीवो एक्स60 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशंस, वीवो का नया स्मार्टफोन, वीवो का फोन, वीवो चीन, वीवो मोबाइल