16 साल के खिलाड़ी ने उंगलियों में दर्द की वजह से शुरू की लेग स्पिन, शेन वॉर्न को बनाया ‘गुरु’-ipl 2021 Khrievitso Kense inspirational story learned leg spin because of finger pain– News18 Hindi
आईपीएल नीलामी में उसकी बेसप्राइज 20 लाख रूपये है और सुना है कि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों की उसमें दिलचस्पी है .छह मार्च को 17 वर्ष के होने जा रहे केनसे नीलामी में शामिल 292 खिलाड़ियों में से है . उन्होंने चेन्नई से पीटीआई से बातचीत में कहा ,’पहले मैं ऑफ स्पिन डालता था लेकिन मेरी ऊंगलियों में दर्द हो जाता था . फिर मैने लेग स्पिन डालना शुरू किया . मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किये .’ उन्होंने कहा ,’ वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है . मैने लेग स्पिन अपने आप सीखी है . एक सर अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे .’
सैयद मुश्ताक में बेहतरीन प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी में नगालैंड के लिये खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये प्रदेश के लिये क्रिकेट में डेब्यू किया . रीवित्सो केनसे ने चार मैचों में सात विकेट लिये और मिजोरम के खिलाफ तीन विकेट चटकाये . राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने पिछले महीने उन्हें ट्रायल के लिये बुलाया था .
IND VS ENG: आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में जड़ा शतक, बना डाला ये रिकॉर्ड
आपको बता दें इस बार आईपीएल ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. आईपीएल की 8 टीमों ने 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ी टीम से रिलीज कर दिये गए हैं. ऑक्शन में सबसे ज्यादा खरीदारी पंजाब की टीम कर सकती है क्योंकि उसके पर्स में 53.20 करोड़ रुपये हैं. बैंगलोर 35.90, राजस्थान रॉयल्स 34.85 करोड़ की रकम के साथ ऑक्शन में उतरेगी.