2 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung का सबसे सस्ता 5000mAh बैटरी फोन, 7 हज़ार से कम होगी कीमत

File Photo: Samsung Galaxy M40.
Samsung 2 फरवरी को भारत में अपना नया M सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी होगी, और इसकी कीमत 7 हज़ार से कम रखी जाएगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 9:02 AM IST
अमेज़न लिस्टिंग से पता चल है कि Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में इंफीनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें HD+ रेजोलूशन दिया जाएगा. साथ ही फोन में फोटो देख कर पता लग रहा है कि इसमें थिक-साइज्ड चिन दी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला फोन, मिलेगी 8GB RAM और दमदार फीचर्स)

Photo: Amazon.
इसके अलावा फोन को लेकर कई जानकारियां लीक भी हुई हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. वहीं सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा फोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है.
सस्ते फोन में 5000mAh बैटरी
अमेज़न लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि पावर के लिए गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी. खास बात ये होगी कि इन खास फीचर्स होने के बावजूद सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम होगी. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी लो बजट फोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इससे पहले सैमसंग Galaxy M02s फोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई.
Tag:Samsung Galaxy M02, Samsung Galaxy M02 Feature, Samsung Galaxy M02 India Launch, Samsung Galaxy M02 launch, Samsung Galaxy M02 Price, Samsung Galaxy M02 Specifications, Samsung Mobile, Samsung New Phone, Samsung Smartphone, सैमसंग का नया फोन, सैमसंग गैलेक्सी एम 02, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 कीमत, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 फीचर, सैमसंग गैलेक्सी एम 02 लॉन्च, सैमसंग मोबाइल, सैमसंग स्मार्टफोन