24 फरवरी को बंद हो रही है Google की ये खास सर्विस, तुरंत लें अपने डेटा का बैकअप; नहीं तो हो जाएगा डिलीट

Google Play Music से सारा डेटा 24 फरवरी को डिलीट हो जाएगा.
यूज़र्स के पास 24 फरवरी तक गूगल प्ले म्यूज़िक के डेटा का डाउनलोड, ट्र्रांसफर और डिलीट करने का मौका है, नहीं तो उसके बाद आपका सारा डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 5:46 AM IST
तो अगर आप भी अपने पसंदीदा गानों को Google Play Music ऐप पर सुनते हैं, और उसे हमेशा सेव रखना चाहते हैं तो गूगल ने उसे यूट्यूब म्यूज़िक पर ट्रांसफर करने का मौका दिया है. गूगल का कहना है कि 24 फरवरी से पहले म्यूज़िक को ट्रांसफर कर लें.
गूगल ने इसके बारे में यूज़र्स को ईमेल करना शुरू कर दिया है. अगर आप भी अपने डेटा को यूट्यूब म्यूज़िक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आसान स्टेप्स मौजूद हैं.
>>इसके लिए सबसे पहले music.google.com या एंड्रॉयड या iOS ऐप पर जाएं. इसके बाद यहां पर ‘Transfer to Youtube’ मिलेगा. इसपर टैप करें.>>यूज़र्स को इसके बाद Youtube Music पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, जहां पर ट्रांसफर शुरू हो जाएगा. ट्रांसफर होने वाली फाइल में प्लेलिस्ट, गानें, अल्बम, लाइक्स और अपलोड परचेस और बिलिंग की जानकारी शामिल होगी.
>>यहां पर ‘manage your music’ का ऑप्शन भी मिलेगा. यूज़र म्यूज़िक लाइब्रेरी को डाउनलोड, रिकमेंडेशन हिस्ट्री को डिलीट या फिर पूरी गूगल प्ले म्युज़िक लाइब्रेरी को भी रिमूव कर सकते हैं.
जानकरी के लिए बता दें कि अगर आप ‘Download your music library’ का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको Google Takeout पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां से यूज़र गूगल प्ले म्युज़िक डेटा की कॉपी को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
Tag:google, google app, google music, google music app, google play, google play music, google play music data deleted february 24, google play music shutting down, google play music shutting down date, tech news, youtube how to transfer files playlists billing information google play music, youtube music, youtube music download