300 करोड़ से ज्यादा ईमेल और पासवर्ड हुए लीक, देखें कहीं आपके अकाउंट में भी तो हैकर्स ने नहीं लगाई सेंध?
लीक को दिया गया है सीओएमबी का नाम
साइबरन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डाटा लीक नेटफ्लिक्स, लिंक्डइन, बिटकॉइन जैसे प्लेटफॉर्म से हुआ है. इस लीक को सीओएमबी (Compilation of Many Breaches) नाम दिया गया है. लीक किए गए 300 करोड़ से ज्यादा डाटा को अर्काइव कर लिया गया है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड कंटेनर में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Google Pay के जरिए ऐसे करें मोबाइल रिचार्च, मिलेगा 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक
साल 2017 में लीक हुए थे 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के डाटा
count-total.sh, query.sh और sorter.sh जैसे डाटाबेस से डाटा लीक हुआ है. सीओएमबी डाटा लीक में डाटा को अल्फाबेटिकल क्रम में पासवर्ड के साथ रखा गया है. यह डाटा लीक बहुत हद तक साल 2017 में हुए डाटा लीक के जैसा है जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का डाटा प्लेन टेक्स्ट में लीक हुआ था.
ये भी पढ़ें- Paytm यूजर्स को झटका! अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे ऐड करना हुआ और महंगा, जानें कितना लगेगा एक्सट्रा चार्ज
क्या आपकी जानकारी हैकर्स के पास तो नहीं?
पहला काम यह करें कि फटाफट अपना पासवर्ड बदल दें. इसके अलावा आप cybernews.com/personal-data-leak-check और haveibeenpwned.com पर जाकर इस बात की जांच कर सकते हैं आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं.