40 लाख के पार हुई Koo App के यूजर्स की संख्या, कंगना रनौत के हुए एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
कंगना रनौत ने गिनाई कू ऐप की पांच खूबियां
कंगना रनौत ने कू ऐप की पांच खूबियां गिनाई है. एक्ट्रेस ने कहा, ”इसमें बैन होने का डर नहीं है. कोई मेरे फॉलोअर्स कम भी नहीं करेगा. कोई मुझे अकाउंट डिलीट करने के नाम पर डराएगा-धमकाएगा नहीं. साथ ही कू ऐप की पहुंच बहुत ज्यादा है और यह उपयोग करने में आसान है.”
Just in two days crossed more than 1 lakh followers on Koo. No shadow banning no followers removal no bullying. Very good reach and easy to use.
अंग्रेजों भारत छोड़ो, स्वदेश अपनाओ देश बचाओ।
Listen to interesting thoughts by kanganarofficial on Koo App – https://t.co/ioJ4gaBdXy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2021
अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने शुरू की थी KOO
अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने पिछले साल कू की शुरुआत की थी, ताकि यूजर्स को अपनी बात कहने और भारतीय भाषाओं के प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने का अवसर मिल सके. यह हिंदी, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.
PM मोदी भी कर चुके हैं कू ऐप की चर्चा
साल 2020 के अगस्त महीने में आयोजित आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज को कू ने जीता था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को कू ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया था. तभी ये ऐप चर्चा में भी आई थी.
KOO में मोहनदास पई ने किया है निवेश
कू इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी टीवी मोहनदास पई द्वारा समर्थित है. इसने पिछले हफ्ते एक्सल, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स एंड ड्रीम इनक्यूबेटर और थ्रीवनफोर कैपिटल से 41 लाख अमरीकी डॉलर जुटाए थे.