5000mAh battery phone Infinix Smart HD 2021 flash sale live on flipkart 12pm get only at 6099 rupees aaaq– News18 Hindi
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन की खरीद पर Flipkart Axis Bank Credit Card के ज़रिए 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा स्पेशल प्राइज़ के तहत फोन पर 1900 रुपये की एक्सट्रा छूट भी दी जा रही है.
Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन की प्राइस 6,099 रुपये तय की गई है. ये कीमत फोन के 2GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस एंट्री लेवल फोन को एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.
फोन को कंपनी ने तीन कलर- टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है. पावर के लिए बजट फोन Infinix Smart HD 2021 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.
फोन में दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर इस बजट स्मार्टफोन में ग्राहकों को सिंगर रियर और सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा खास AI डिटेक्शन मोड के साथ आता है. फोन में AI HDR मोड, AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर फोटोग्रफी एक्सपीरिएंस मिलेगा. सेल्फी की इस फोन के फ्रंट में ग्राहकों को डुअल LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
पावर के लिए बजट फोन Infinix Smart HD 2021 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.