6000mah battery phone on Valentine’s Day sale xiaomi huge discount phone under 11 thousand aaaq– News18 Hindi
सेल में रेडमी 9 पावर को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 4GB+64GB स्टोरेज के लिए है. दी गई जानकारी के मुताबिक फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके लिए ग्राहक को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा फओन पर Mobikwik के ज़रिए 200 रुपये का कैशबैक भी पाया जा सकता है.
Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें कि रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.
सबसे खास बात 6000mAh बैटरी
कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा.
इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, infrared (IR) blaster, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
Tag:6000mah battery best budget phone, 6000mah battery phone Redmi 9 Power buy just at 518 EMI, 6000mAh battery Redmi 9 power, best budget phone, launched, Redmi 9 power, redmi 9 power first sale, redmi 9 power out of stock in just 30 seconds, Redmi 9 power valentines day sale, smartphone, valentine week offer, xiaomi, xiaomi best phone, रेडमी 9 पावर, लॉन्च, शिओमी, स्मार्टफोन