9 साल पहले कोहली ने खेली थी विराट पारी, बुरी तरह पिटे थे लसिथ मलिंगा- on this day virat kohli smashed 133 runs in 86 balls against sri lanka lasith malinga
इस मैच में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद 160 और कुमार संगकारा के 105 रनों की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 320 रन बनाए थे. श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा, नुवान कुलेशखरा, एंजेलो मैथ्यूज, परवेज महरूफ, तिसारा परेरा और रंगना हेरथ जैसे दिग्गज गेंदबाज थे. हालांकि कोहली के तूफान आगे कोई श्रीलंकाई गेंदबाज टिक नहीं सका (PIC : PTI)