Airtel Balance data balance validity can be checked through airtel thanks app know process aaaq– News18 Hindi
अगर आप ये सोच रहे हो कि हम एयरटेल नंबर से कैसे अपने बैलेंस और डेटा कि जानकारी पा सकते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं आसान तरीका. टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एक नंबर देता है, जिससे प्रीपेड, पोस्टपेड के सभी प्रकार के टॉकटाइम, एसएमएस और डेटा के बैलेंस को चेक किया जा सकता है. अपने एयरटेल बैलेंस के बारे में जानकर यूज़र कंज्यूम डेटा, एसएमएस और बाकी फायदे का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप अपने अगले रिचार्ज को पहले ही शुरू करवा ले.
एयरटेल बैलेंस को कैसे देखे:
चाहे आपका नंबर पोस्टपेड हो या प्रीपेड आप यूएसएसडी कोड और एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए आप अपने बैलेंस, टॉकटाइम, एसएमएस, वैलिडिटी आदि जैसी सर्विसेज का पता लगा सकते हैं. आज हम बता रहे हैं एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए बैलेंस चेक करने का पूरा तरीका…
एयरटेल थैंक्स ऐप पर कैसे चेक करें बैलेंस:
>>ऐप के माध्यम से बैलेंस की जांच करने का ये तरीका सबसे आसान हैं. इसके लिए सबसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करें.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
>>ऐप में अपना नंबर रजिस्टर करें.
>>अब आप राइट साइड में सर्विसेज सेक्शन पर जाएं.
>>अब वहां आपको अपने एक्टिव रिचार्ज, डेटा यूसेज, SMS जैसी डिटेल के बारे में आसानी से पता चल जाएगा.
>>ये ऐप आपकी एयरटेल रिचार्ज पैक की वैलिडिटी भी दिखाएगा.