Amazon पर करते हैं ज्यादा शॉपिंग तो इस क्रेडिट कार्ड से मिलेगा एक्सट्रा फायदा, जानिए क्या है खास

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड प्वाइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है.
अगर आप भी अमेजन से आए दिन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) पर एक्सट्रा फायदा मिल सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 2:34 PM IST
क्या है अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड
यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड प्वाइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. खास बात है कि यह रिवॉर्ड प्वाइंट कभी एक्सपायर नहीं होती है.
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्डयह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Paytm ने SBI कार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, मिलेगा अनलिमिटेड कैशबैक
रिवॉर्ड पॉइंट
अमेजन ऐप या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमजेन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं. हालांकि, फ्यूल, ईएमआई ट्रांजैक्शन और गोल्ड की खरीद पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- IndianOil CitiBank Platinum Credit Card: अब हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल-डीजल, जानिए कैसे
रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने की जरूरत नहीं
ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. खास बात है कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.