Apple iPhone 12 mini may discontinue in india due to less demand it is a thinnest 5G phone aaaq– News18 Hindi
जेपी मॉर्गन चेस में आपूर्ति श्रृंखला के विश्लेषक विलियम यांग ने हालिया आईफोन 12 सीरीज़ और नेक्स्ट जेनरेशन के आईफोन सीरीज़ पर अपनी बात रखते हुए इसका जिक्र किया. ऐपलइंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, यांग ने आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के उत्पादन को क्रमश: 90 लाख और 1.1 करोड़ यूनिट की दर से घटाया है. यांग के मुताबिकआईफोन 12 मिनी की कम मांग को देखते हुए ऐपल साल 2021 की दूसरी तिमाही में इसके प्रोडक्शन को रोक सकता है.
हालांकि उन्होंने आईफोन 12 प्रो मैक्स की बिक्री 1.1 करोड़ यूनिट ज़्यादा होने, आईफोन 12 प्रो की बिक्री 20 लाख यूनिट ज़्यादा होने और आईफोन 11 की बिक्री 80 लाख यूनिट अधिक होने की भविष्यवाणी की है.
यांग ने अनुमान लगाया है कि ऐपल की योजना 8 से 9 करोड़ के बीच आईफोन 13 सीरीज के उत्पादन की है, जो कि साल 2020 की दूसरी तिमाही में आईफोन 12 सीरीज के लिए तय किए गए 7.6 करोड़ से अधिक है. यांग का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि 2021 में आईफोन SE के कोई भी मॉडल न पेश किया जाए.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)
दुनिया का सबसे छोटा 5G फोन
iPhone 12 Mini दुनिया सबसे पतला, हलका और छोटा 5G स्मार्टफोन है. इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.