Apple iphone offer like never before ger 6 thousand instant discount on iphone 12 mini amazon aaaq– News18 Hindi
इसके लिए ग्राहकों को HDFC कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके तहत 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. तो अगर आप आईफोन खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कैसे हैं Apple iPhone 12 Mini के फीचर्स.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)

अमेज़न से iPhone 12 mini को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
खास हैं iPhone 12 Mini के फीचर्स
सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.
(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ते में मिल रहा है Poco का 6GB RAM वाला बजट स्मार्टफोन,आज है ऑफर का आखिरी दिन)
कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.