Clubhouse: जानिए क्यों चर्चा में है एलन मस्क का इस्तेमाल किया गया सिर्फ ऑडियो चैट ऐप
क्लब हाउस है केवल इनवाइट ऐप
ऑडियो-चैट पर आधारित सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लब हाउस मार्च 2020 के बाद से एक्टिव है. ये केवल इनवाइट-ऐप है. ऐप का जिन लोगों के पास एक्सेस है, वे अलग-अलग विषयों पर बातचीत, साक्षात्कार और चर्चा सुन सकते हैं. क्लब हाउस को ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा. हालांकि, आपको किसी मौजूदा मेंबर से इसमें शामिल होने के लिए इनवाइट मंगाना होगा. ज्वाइन करने के बाद आपको अपने इंटरेस्ट का टॉपिक चुनना होगा. इसमें टेक, बुक्स, बिजनेस, हेल्थ जैसे कई विषय शामिल हैं. ऐप आपके इंटरेस्ट के आधार पर आपको चैट रूम रिकमेंड करेगा.
ये भी पढ़ें – Noise ने लॉन्च की नई स्मार्टवाच, अपने स्वास्थ्य पर रख सकेंगे नजर, जानें कीमत और सभी फीचर्स
कैसे मिलेगा इस ऐप का इनवाइट
चैट रूम के अंदर आपको ऐसा लगेगा जैसे एक कॉन्फ्रेंस कॉल चल रही है. दोनों में सिर्फ इतना अंतर है कि यहां बहुत कम लोग बात कर रहे होते हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा लोग सुनते हैं. एक बार बातचीत खत्म होने पर कंवरसेशन रूम क्लोज कर दिया जाता है. अब सवाल ये उठता है कि आपको इनवाइट कैसे मिलेगा. इसके लिए कोई मौजूदा क्लब हाउस यूजर्स आपको अकाउंट सेट-अप इन्विटेशन भेजेगा. क्लब हाउस यूजर्स किसी को भी आमंत्रित नहीं कर सकते हैं. शुरुआत में मौजूदा यूजर्स के पास केवल दो इनवाइट्स उपलब्ध होते हैं. इसलिए उन्हें सोच-समझ कर चुनना होता है. क्लबहाउस के क्रिएटर्स पॉल डेविडसन और रोहन सेठ 2021 में ऐप के बीटा स्टेज को पूरा करना चाहते हैं ताकि जल्द पूरी दुनिया को ऐप उपलब्ध कराया जा सके.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! एक ही परिवार के लोग LTC का अलग-अलग ले सकते हैं फायदा
मस्क की चैट से मिला फायदा
क्लबहाउस के मई 2020 में सिर्फ 1,500 यूजर्स थे. इसकी नेटवर्थ 10 करोड़ डॉलर थी. कुछ दिन पहले एलन मस्क ने रॉबिनहुड के सीईओ व्लाद टेनेव के साथ ऐप पर ऑडियो-चैट की मेजबानी की. इसने ऐप को मेनस्ट्रीम में बदल दिया और लोगों ने इसके बारे में बात करना शुरू कर दिया. यह कार्यक्रम YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था. इसने क्लबहाउस को स्टार्ट-अप चार्ट के शीर्ष पर पहुंचा दिया. नतीजा ये निकला कि 1 फरवरी 2021 को क्लब हाउस के 2 करोड़ यूजर्स हो गए हैं. वहीं, स्टार्ट-अप की नेटवर्थ अब 1 अरब डॉलर हो गई है.