food ordering service Dominos Pizza app now in hindi in india launched know details aaaq– News18 Hindi
ऐप का हिंदी इंटरफेस नवंबर में शुरू किया गया था और बाद में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसे शुरू किया गया. ये कदम फास्ट-फूड चेन के अपने ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म को और अधिक विस्तार के मकसद के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है.
भारत भर करीब 1,314 चेन चलाने वाली Jubilant FoodWorks हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी अपने ऑर्डरिंग ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जुबिलेंट फूडवर्क्स के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में डोमिनोज पिज़्ज़ा ब्रांड को विकसित करने और संचालित करने के लिए विशेष अधिकार है.
इसके अलावा ये आठ भारतीय शहरों में 26 डंकिन डोनट्स रेस्तरां भी संचालित करता है. डोमिनोज़ ऐप को अब तक 50 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
अधिकांश बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऐप्स को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी ला रही हैं, क्योंकि ज्यादातर भारतीय अपनी स्थानीय भाषाओं में ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
Tag:App, tech news, tech news hindi