Get huge discount on 5 phones Realme X7 and Realme X7 Pro through real upgrade offer aaaq– News18 Hindi
रियलमी इस खास ऑफर को फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के तहत दे रही है. इसमें यूज़र्स को चेकआउट के समय फोन की कीमत का सिर्फ 70% ही देना होगा. इसके बाद अगर फोन खरीदने के एक साल बाद यूज़र इस फोन को रखना चाहता हैं तो उन्हें बाकी 30% की पेमेंट करनी होगी.

रियलमी ने ट्विटर के ज़रिए दी जानकारी.
ध्यान रखें ये बात
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस ऑफर के साथ एक खास कंडीशन भी रखी है, जिससे कि खरीदार एक साल बाद कंपनी को धोका नहीं दे सकेगा. कंपनी ने स्मार्टफोन्स में इन-बिल्ट लॉक दिया है. ऐसे में अगर यूज़र एक साल बाद फोन को अपग्रेड नहीं करते हैं या बाकी के 30% की पेमेंट नहीं करता है, तो उसका फोन ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा.
(ये भी पढ़ें- FAUG Update: बैटल रॉयल मोड से लेकर Guns तक, एक्शन गेम में जल्द आ सकते हैं 4 नए फीचर्स)
इसके अगर अगर एक साल बाद आप अपने डिवाइस को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा स्मार्टफोन अच्छी वर्किंग कंडिशन में बॉक्स, चार्जर और ऐसेसरीज के साथ वापस करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि Realme X7 की सेल 12 फरवरी, और Realme X7 Pro की बिक्री 10 फरवरी को फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए शुरू हो जाएगी.