Google जल्द लॉन्च करेगा गूगल मीट के 50 से ज्यादा नए फीचर्स, टीचर्स को मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
भारत में गूगल मीट को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. गूगल मीट के इस पुराने वर्जन में बहुत सी कमियां हैं. जैसे टीचर के द्वारा स्टूडेंट का म्यूट ना होना, एक्स्ट्रा स्टूडेंट का ऐड हो जाना, टीचर के कॉल कट के बाद भी क्लास का चलना आदि. गूगल के मुताबिक, आने वाले कुछ ही सप्ताह में गूगल मीट के नए फीचर्स को लॉन्च कर दिया जाएगा.
गूगल मीट पर जल्द आएंगे ये नए फीचर्स
1. आने वाले नए फीचर्स में टीचर को स्टूडेंट पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. वो कभी भी सभी स्टूडेंट्स को म्यूट कर पाएंगे. साथ ही क्लास को एक साथ समाप्त भी कर पाएंगे.
2. नए फीचर में स्टूडेंट खुद को अनम्यूट नहीं कर पाएंगे. सिर्फ टीचर के पास ही उन्हें अनम्यूट करने का ऑप्शन होगा.
3. गूगल मीट पर जल्द ही स्टूडेंट स्क्रीन पर इमोजी शेयर कर पाएंगे. ये फीचर भी टीचर के कंट्रोल में होगा.
4. गूगल आने वाले सप्ताह में एंड्रायड और आईओएस के स्मारेटफोन और टैबलेट पर गूगल मीट के नए फीचर को लॉन्च कर देगाय
5. गूगल जल्द ही अपने प्रोडक्ट गूगल क्लासरूम और गूगल मीट को एक साथ इस्तेमाल करने वाले फीचर को भी लॉन्च करेगा. ये दोनों एक साथ एजुकेशन के तरीके को बदल देंगे.
6. जल्द ही गूगल मीट पर एडमिन तय कर पाएंगे कि कौन सा स्टूडेंट क्लास या मीटिंग को ज्वाइन कर पाएगा. साथ ही नए फीचर से दूसरी कॉलेज के स्टूडेंट्स और क्लास को भी एक साथ ऐड किया जा सकेगा.
Tag:google, google classroom, google meet, क्रोम, गूगल, गूगल क्लासरूम, गूगल मीट