How to auto reply on whatsapp signal telegram facebook messenger easy steps android tips and tricks aaaq– News18 Hindi
- Posted by My Tech Learn
- Categories informative
- Date 17 February 2021
- Comments 0 comment
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑटो रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, सिग्नल और बाकी मैसेजिंग ऐप्स पर कर सकते हैं. जैसे कि हमने पहले ही बताया कि ये फीचर इन ऐप्स में इन-बिल्ट यानी कि पहले से मौजूद नहीं है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए हमें थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

Auto-Reply का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा.
थर्ड पार्टी ऐप्स से यूज़र को ऑप्शन मिलेगा कि वह कीवर्ड के बेस पर कॉन्टैक्ट या ग्रुप्स का रिस्पॉन्स दे सकेंगे. आइए ऐप के हिसाब से चेक करते हैं कि कैसे मैसेजिंग ऐप्स के लिए ऑटो-रिप्लाई को एनेबल किया जा सकता है.
>>सबसे पहले फोन में हर ऐप के लिए ‘Auto Reply’ या ‘Auto Responder’ ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.
>>इसे ओपेन करें, और इसमें फीचर को एनेबल कर लें, जिसके लिए आपको टॉगल को ऑन करना होगा. यहां आप सभी ज़रूरी परमीशन पर Allow कर दें.
>>अब ‘Automated Replies’ को सेलेक्ट कर लें, या खुद अपने हिसाब से किसी मैसेज को टाइप कर लें.
>>अब ‘Save Changes’ कर दें. जानकारी के लिए बता दें कि आप ‘Auto Reply’ को ‘Work’ कीवर्ड के साथ सेट कर सकते हैं.
Previous post
Flipkart Quiz February 17, 2021 here are the right answers to win prizes supercoins gems aaaq– News18 Hindi
Next post