how to check refurbished phone how to know that phone is original or fake know things before buying new phone aaaq

प्रतिकात्मक फाेटाे.
फोन खरीदते वक्त ये बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम इसकी अच्छी तरह से जांच कर लें कि जिस फोन को हम खरीदना चाहते हैं, वह कहीं से चुराया हुआ फोन तो नहीं है
भारत सरकार ने Refurbished मोबाइल फोन खरीदने वालों का काम आसान कर दिया है. अब वह आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि उनके द्वारा खरीदे जाने वाला फोन सही है या नहीं. हाल ही में भारत सरकार ने, सेंट्रल एक्विपमेंट आइडेंडिटी रेजिस्टर नाम का एक प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है. Central equipment identity register, EMEI नंबर द्वारा इसकी जांच पड़ताल करता है कि मोबाइल फोन खरीदने के लिए उपयुक्त है या नहीं.
भारत सभी मोबाइल फोन, एक 15 digit EMEI number द्वारा बेचा जाना ही मान्य है. बिना इस नंबर के भारत में कोई भी फोन बेचना गैर कानूनी माना जाता है. अपने मोबाइल फोन का EMEI नंबर जानने के लिए अपने फोन में *#06# पर डायल करें.इस नंबर पर डायल करते ही आपकी स्क्रीन के सामने आपको अपना EMEI नंबर दिखने लगेगा. अगर आपका मोबाइल फोन इस नंबर को डायल करने पर कोई जवाब नहीं आता है, तो आपका फोन ज़रुर ही गैर-कानूनी तरीके से बेचा गया है.
(ये भी पढ़ें- ज़रूरी खबर! आपके स्मार्टफोन में जल्द बंद हो सकता है WhatsApp, जानें क्या है वजह)
इनवॉइस भी है ज़रूरी
इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन के EMEI नंबर को अपने मोबाइल के बिल या invoice पर भी देख सकते हैं. आप जिस भी व्यक्ति से फोन खरीदें, बदले में उससे उस मोबाइल के बिल या invoice की मांग जरूर करें. अगर वह व्यक्ति आपको बिल नहीं देता है तो भारतीय सरकार आपको यह बिल्कुल भी सलाह नहीं देती कि आप इस प्रकार का फोन खरीदे .