How To Make A Youtube Channel?
How To Make A Youtube Channel?
मुझसे कई बार यह हैं कि यूट्यूब चैनल youtube channel बनाने का क्या फायदा है या फिर youtube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं इस पोस्ट में हम उन्हीं सवालों का जवाब देंगे ।
यूट्यूब चैनल youtube channel क्यों बनाएं इसकी क्या आवश्यकता है ?
youtube channel बनाने के कई कारण हो सकते हैं कई लोग अपनी यादें को लोगो के साथ करना चाहते हैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेमोरी शेयर करना चाहते हैं |
youtube channel creation पर कभी-कभी यह पर्सनल वीडियो भी वायरल हो जाते हैं और करोड़ों लोग उन्हें देखकर आपके वीडियो शेयर करते हैं इस माध्यम से अपने विचार और अपने मन की बातें दूसरों तक वीडियो Log बनाकर शेयर करते हैं यह youtube Vlog भी कभी-कभी बहुत पॉपुलर भी हो जाते हैं | और लोगों youtube की दुनिया में सेलिब्रिटी बना देते हैं ।
youtube channel creator अपनी कला का प्रदर्शन करते है Dance songs Comedy इ. मनोरंजन करते हैं । कुछ youtube channel के Subscriber कभी-कभी टीवी से भी ज्यादा होते हैं ।
कुछ बड़ी और छोटी कंपनी अपने विज्ञापन यूट्यूब पर डालकर अपने प्रोडक्ट ओर सर्विसिस बेचने की कोशिश करते हैं।
उन्हें साधारण मीडिया जैसे कि टीवी रेडियो और समाचार पत्र के अलावा भी एक नया माध्यम मिल गया है अपने ग्राहकों तक पहुंचने का। आज को तो हजारों एजुकेशनल चैनल भी खुल गए हैं ।
टीचर या शिक्षक अपने वीडियोस के माध्यम से दुनियाभर के स्टूडेंट्स को शिक्षा बांटते हैं ट्यूटोरियल्स youtube tutorial बनाते हैं और उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करते youtube tutorial channel हैं ।
कुछ लोग तो youtube product प्रोडक्ट रिव्यू के वीडियो बनाते हैं बाजार में कोई नया प्रोडक्ट आया नहीं कि बस उसका वीडियो फटाफट डाल दिया कोई नया फोन कंप्यूटर या फिर मोबाईल का रिव्यू डालकर और youtube पर बता देते हैं लोगों को अपनी उस प्रोडक्ट के बारे में राय बता देते है ।
अपने अनुभव या एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लोगों ने कई चैनल्स बनाए हैं खाना बनाने के चैनल किसे नए देश में जाकर नए खाने खाने का अनुभव या फिर कुछ नया Food ट्राई करने का experience भी आजकल Share होता है ।
यूट्यूब वीडियो के माध्यम से कई लोग तो यूट्यूब चैनल से अच्छे खासे पैसे बना रहे हैं YouTube earn money जब चैनल पर करोड़ों की views से और Subscribers आपको पसंद करते हैं तो आप Google Ads के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं |
लेकिन हां अपना काम School ,College छोड़ने से पहले यह जान लीजिए कि यह बिल्कुल आसान नहीं इसमें सालों लग जाते हैं और बड़ी ही मेहनत का काम है सिर्फ वीडियो बना लेने से ही अगर पैसे कमाए जा सकते तो सारी दुनिया ही एक कर रही होती |
लेकिन हां कुछ लोग Youtube Channel से अच्छे खासे पैसे Earn कर रहे रहे हैं
तो आइए एक नया यूट्यूब चैनल बनाना सीख लेते हैं |
How To Make A Youtube Channel?how to start youtube channel
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप कीजिए youtube.com
- यूट्यूब की वेबसाइट खुल गई यहां ऊपर राइट साइड में साइन इन के नीले रंग के Sign in बटन पर क्लिक कर दीजिए |
- अब आप अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर सकते हैं |
- चलिए यहां पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन के बटन पर क्लिक कर देते हैं |
- हम यूट्यूब में लॉक देन है अगर आपको नया चैनल बनाना है तो यहां ऊपर यह आपकी जहां प्रोफाइल फोटो है उस पर क्लिक कीजिए |
- सेटिंग्स उस पर क्लिक करके उसे खोल लीजिए अब यह देखिए यहां पर एक नया पेज खुल गया पेज के बिल्कुल नीचे एक लिंक है जहां लिखा है क्रिएट अ न्यू चैनल उस पर क्लिक कर दीजिए |
- अब आप अपने चैनल का नाम चुन सकते हैं |
- और फिर यहां पर है जिसके टर्म्स आप चाहे तो आप उन पर क्लिक करके उन्हें आराम से पढ़ सकते हैं |
- यहां पर I agree पर क्लिक करके और फिनिश्ड के बटन पर क्लिक कर दे ।
- फिनिश्ड के बटन पर क्लिक कर दे |
- अब एक नया पेज खुल गया यह देखिए यह हमारा youtube channel चैनल तैयार है |
अब चैनल तो बन गया लेकिन अभी भी कुछ कदम बाकी हैं यह देखिए ऊपर लेफ्ट साईड मे नीले रंग का यहां पर आप अपनी प्रोफाइल फोटो डाल सकते हैं ।
चलिए यह बिल्कुल राइट में एक पेंसिल सा आइटम है उस पर क्लिक करते हैं और यह चैनल आइकन को एडिट कर लेते हैं और यह हमें बोल रहा है कि आप इसे गूगल प्लस पर एडिट कीजिए तो चलिए नीले रंग के बटन पर क्लिक कर लेते हैं और अब हमारा गूगल प्लस अकाउंट खुल गया अब यहां पर कोई फोटो अपलोड कर लेते हैं चलिए कंप्यूटर से अपलोड कर लेती हूं यह मैंने एक पहले से बना कर रखा था इस पर क्लिक करके इसे अपलोड कर लेते है ।
यहां आए यह जो पेज था इसे हम रिफ्रेश कर देते हैं और यह जो हमारा चैनल आइकन है वह अभी अपडेट नहीं हुआ इसमें थोड़ा समय लगता है तो चलिए इसे फिलहाल छोड़ देते हैं यह अपने आप अपडेट हो जाएगा फिर जो दूसरी चीज है करनी है वह है आर्ट चैनल आर्ट चलिए अब हम यहां पर चैनल आर्ट ऐड कर लेते हैं या देख सकते हैं यहां पर यह जो पीछे थ्रेशर पाटन बना है यह आखिरी चैनल आर्ट की जगह है ।
मेरा यूट्यूब चैनल देखे तो यह आप देख सकते हैं जो पीछे यह सब है यह चैनल आर्ट कहलाता है चलिए अब कोई चैनल आर्ट अपलोड कर लेते हैं यहां Add चैनल art पर क्लिक किया और अब अपने कंप्यूटर से कोई फोटो अपलोड कर लेते है ।
एक बात आपको ध्यान रखनी है और वह यह कि आपका जो चैनलआर्ट है उसकी जो डाइमेंशंस है या जो उसका साइज़ है वह 2560 बाय 1440 पिक्सल्स होना चाहिए । यानी कि इसका जो साइज है वह इतना बड़ा होना चाहिए और 2 एमबी से फाइल बड़ी ना हो । गर ऐसा होगा तो वह आपको अलर्ट द्वारा पता देगा ।
फिर हम से लेकर Select बटन पर क्लिक कर देते हैं अभी कि हमारा चैनल आर्ट जो है वह सेव हो गया है |
Youtube Channel Description चैनल डिस्क्रिप्शन
आप चाहे तो आप अपने चैनल को यहां पर डिस्क्राइब कर सकते हैं उसका विवरण दे सकते हैं अब हम जाते हैं अब आउट में About में क्लिक किया और यहां पर आप अपनी चैनल डिस्क्रिप्शन डाल सकते हैं |
Youtube custom url –
ऊपर देखिए यह है आपके चैनल का नाम नाम तो हमने रखा है लेकिन जो यूआरएल है चैनल के आगे आपको इस प्रकार से कुछ जंबल्ड कैरेक्टर्स दिख रहे हैं | जबकि जो मेरा ओरिजिनल चैनल है उसके यहां पर मुझे Youtube Channel का नाम दिख रहा है इसकी क्या वजह है ?
और चैनल का जो नाम है वह कैसे बदले how to change youtube custom url यहां यूआरएल में एक कस्टमाइज्ड यूआरएल कैसे लाएं ?
पहले क्या होता था कि यूट्यूब किसी को भी अपने चैनल का कस्टम यूआरएल यूज करने देता था लेकिन अभी उन्होंने थोड़े से चेंज किए हैं हम यहां पर गए ऊपर और यहां हमने क्रिएटर स्टूडियो पर क्लिक किया और अगर आप लास्ट में जाएंगे तो आप देख सकते हैं कि यहां पर यह कस्टम यूआरएल Youtube custom url जो है उनका सिस्टम बदल गया है आपके पास कम से कम 500 सब्सक्राइब होने चाहिए और आपका चैनल कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए तभी आप अपने कस्टम यूआरएल को बदल पाएंगे और भी शर्ते हैं इनकी और वह यह कि आपको चैनल में अपना आइकन डालना है|
तो आपने देखा कि यूट्यूब चैनल बनाना कितना आसान है बहुत ही सिंपल है और कोई भी एक नया यूट्यूब चैनल बना सकता है अब आपने सीख लिया है कि यूट्यूब चैनल क्यों बनाए और यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं पोस्ट पसंद आया तो शेयर करना मत भूलिए ।