how to secure your pendrive with password know steps to make it protected aaaq– News18 Hindi
>>इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में अपनी USB पेन ड्राइव को लगाए. इसके बाद ड्राइव पर जाकर राइट क्लिक करें. अब आपके सामने ‘Turn on BitLocker’ का ऑप्शन आएगा, उसे सेलेक्ट कर लें.
>>अब ‘Use password to protect the drive’ पर टैप करें’ इसके बाद इसमें अपने हिसाब से पासवर्ड सेट कर लें. याद रहे है कि कोई ऐसा पासवर्ड रखें जो आसानी से न बुझा जा सके, लेकिन इतना कठीन भी न रखें कि उसे आप ही भूल जाएं. पासवर्ड सेट करने के लिए दोनों फील्ड में लिखें.
जब तक ‘Save the key for future reference’ लिखा हुआ न आ जाए तब तक नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना जारी रखें.
अब एन्क्रिप्शन प्रोसेस ऑटोमेटिकली शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपके चुने हुए पासवर्ड से पेन ड्राइव सेफ हो जाएगी.
NOTE: ध्यान रहे कि अगर आपने अपना पासवर्ड बहुत कठीन रखा है तो खुद के लिए इसे कहीं पर लिख कर रख लें. इससे ये होगा कि अगर आप अपना पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो इसे आराम से पा सकेंगे.