IND vs END: अक्षर पटेल बने भारत के 302वें टेस्ट क्रिकेटर, 696 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नंबर-1
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से 460 खिलाड़ी टेस्ट में उतरे. दक्षिण अफ्रीका से 346, विंडीज से 325, न्यूजीलैंड से 280, पाकिस्तान से 243, श्रीलंका से 154 और जिम्बाब्वे से 113 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. यानी 9 देश की ओर से 100 से अधिक खिलाड़ी उतर चुके हैं. इसके अलावा बांग्लादेश से 96 और अफगानिस्तान से 19 खिलाड़ी उतर चुके हैं.
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन के नाम
बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं. वे टेस्ट इतिहास में 200 या उससे मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ 168-168 मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत की ओर से राहुल द्रविड़ 164 मैच के साथ दूसरे पर हैं. बतौर कप्तान बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 109 मैच खेले हैं। अन्य किसी कप्तान ने 100 से अधिक मैच नहीं खेले हैं.