IND vs ENG: इंग्लैंड के स्पिन सलाहकार बोले, हमारे खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप की टर्निंग पिचों का पता था
जीतन पटेल ने तीसरे दिन के खेल (India vs England) के बाद कहा, ”श्रीलंका में पहले टेस्ट में पहले ही दिन से गेंद स्पिन ले रही थी. हमें एक ईकाई के रूप में पता था कि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिनरों की मददगार होती है. बाहर वालों के लिए यह नई बात होगी.” उन्होंने कहा, ”यहां गेंद जल्दी नरम पड़ जाती है और ज्यादा सीम नहीं लेती. उपमहाद्वीप में ऐसा होता है. इंग्लैंड या अन्य जगहों पर गेंद सीम लेती है.”
IND VS ENG: आर अश्विन के शतक के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया जबर्दस्त जश्न, Video वायरल
जीत के लिए 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शतक और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक बनाया. पटेल ने कहा, ”अश्विन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और हमें काफी मेहनत करनी होगी.” उन्होंने कहा, ”हमें सकारात्मक खेल दिखाना होगा. हमारे पास स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज हैं और हम चाहते हैं कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं. यही उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में हमारी ताकत रही है.”
वॉर्न और वॉन के बीच पिच को लेकर हुआ था ट्वीट वॉर
एक दिन पहले ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी दूसरे टेस्ट की पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्वीट किया था कि इस टेस्ट में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है. हर पल कुछ न कुछ होते नजर आ रहा है. ईमानदारी से कहूं तो यह पिच वाकई चौंकाने वाली है. बगैर कोई बहाना बनाया यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया अच्छा क्रिकेट खेली. लेकिन इसे भी मानना होगा कि यह 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच नहीं है.
IND VS ENG: गौतम गंभीर ने कसा इंग्लैंड पर तंज, कहा-पिच कैसी भी हो, टैलेंट से मिलते हैं विकेट
वॉन के इस ट्वीट का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था कि इस मैच के मुकाबले पहले टेस्ट में टॉस जीतना ज्यादा अहम था. क्योंकि वहां पर पहले दो दिन पिच से कुछ नहीं हुआ था. उसके बाद गेंद टर्न लेना शुरू हुई. वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच पर पहली गेंद से ही बॉल घूम रही है. ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में भारत को 220 रन के भीतर ही ऑल आउट करना चाहिए था.