IND vs ENG: श्रेयस अय्यर और शिखर धवन कार से 11 घंटे का सफर कर पहुंचे अहमदाबाद

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए कार से अहमदाबाद पहुंचे (Shikhar Dhawan/ Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कार से 11 घंटे का सफर तय करके जयपुर से अहमदाबाद पहुंचे. अय्यर ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
श्रेयस अय्यर ने धवन के साथ सफर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद तक की 11 घंटे की ड्राइव. देखते हैं इतने लंबे समय तक चेहरे पर आई ये मुस्कुराहट बनी रहती है या नहीं. वहीं, धवन ने भी अपने अहमदाबाद पहुंचने पर अय्यर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय टीम के साथ एक बार फिर जुड़ना अच्छा लग रहा है.
अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 2 शतक लगाएअय्यर और धवन इस वक्त अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाए हैं. धवन ने टूर्नामेंट के पांच मैच में 203 रन बनाए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 118 गेंद पर 153 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की मदद से दिल्ली ने महाराष्ट्र के खिलाफ 330 रन का लक्ष्य हासिल किया था. उधर, अय्यर ने भी मुंबई की ओर से खेलते हुए 4 मैच में 260 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और राजस्थान के खिलाफ दो शतक भी लगाए हैं.
जसप्रीत बुमराह को शादी की खबरों के बीच युवराज सिंह ने किया ट्रोल, बोले- पोंचा मारूं या झाड़ू
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.