Instagram on hate speech will disable account if abusive message sent on direct message aaaq– News18 Hindi
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अपनी पॉलिसी और ज्यादा कड़ी करने वाली है, जिसमें किसी यूज़र्स के खिलाफ शिकायत आई कि वह गंदे-गंदे मैसेज करता है या किसी पोस्ट पर गाली-गलौज करता/करती है तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)
मौजूदा समय में अगर यूज़र को अपमानजनक मैसेज भेजने का दोषी पाया गया था तो वह निर्धारित समय के लिए और भी मैसेज भेजने से प्रतिबंधित हो जाएगा. साथ ही अगर यूज़र लगातार नफरत भरे मैसेज भेजता है तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.
Hate Speech Controls बनेगी मज़बूत
इंस्टाग्राम ऐसे अकाउंट पर भी सख्त कार्रवाई करेगी, जिन्हें खासकर गाली-गलौज करने के लिए ही बनाया गया है. इंस्टाग्राम Hate Speech Controls मैकेनिजम को स्ट्रॉन्ग बना रही है.
फिलहाल इंस्टाग्राम बिज़नेस/क्रिएटर अकाउंट को उन लोगों के लिए DM बंद करने का ऑप्शन देता है, जिसे वह फॉलो नहीं करते हैं. इससे गाली/गैरज़रूरी मैसेज से बच जाते हैं. अब इंस्टाग्राम ये फीचर पर्सनल अकाउंट्स के लिए भी शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है.