Instagram tricks easy trick how to secure your instagram from phishing account aaaq– News18 Hindi
ऐसे मैसेज इंस्टाग्राम की तरफ से आने वाले आधिकारिक कम्युनिकेशन की तरह थे और इस वजह से लोगों को उसके वास्तविक होने का भ्रम हुआ और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना नियंत्रण खो दिया. निश्चित ही ये अनुभव काफी तनावपूर्ण होता है.
ऐसे में ये जानना बेहद ज़रूरी है कि इंस्टाग्राम किसी भी यूज़र के साथ डायरेक्ट मैसेज के ज़रिए संपर्क नहीं करता है. इंस्टाग्राम की तरफ से होने वाले सभी संपर्क ईमेल के जरिए होते हैं, जिसकी पुष्टि ऐप में जाकर (सेटिंग्स> सिक्योरिटी> इंस्टाग्राम की तरफ से आया ईमेल) की जा सकती है. हम आपको बता रहे हैं बेहतर और सुरक्षित तरीके, जिससे इंस्टाग्राम को सिक्योर किया जा सकता है.
>>Two Factor Authentication: अकाउंट की सुरक्षा के लिए आपको टू-फैक्टर ऑथिंटिकेशन को एक्टिवेट रखना चाहिए. इससे आपके अकाउंट को दोहरी सुरक्षा मिलती है. ये वैसी स्थिति में भी आपके अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है, जब किसी को आपके पासवर्ड की जानकारी होती है.
इस तरह केवल आप ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. टू-फैक्टर ऑथिंटिकेशन SMS द्वारा भेजे गए कोड से किया जा सकता है या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन से.
>> एक मजबूत पासर्वड चुने: ध्यान रहे कि पासवर्ड कम से छह अक्षर, नंबर और विशेष संकेतों को मिलाकर बनाया गया हो.
>> थर्ड पार्टी ऐप्स: किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को दिए गए एक्सेस को आपको रिवोक या रद्द कर देना चाहिए.वह आपकी लॉगिन जानकारी को एक्सपोज कर सकते हैं.
>> Password शेयरिंग: उन लोगों के साथ आपको अपना पासवर्ड कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए, जिस पर आपको भरोसा न हो.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)
>> इंस्टाग्राम किसी भी यूज़र के साथ डायरेक्ट कम्यूनिकेट नहीं करता है. इंस्टाग्राम की तरफ से होने वाले सभी कम्यूनिकेशन ईमेल जरिए होते हैं, जिसकी पुष्टि ऐप में जाकर (सेटिंग्स>सिक्योरिटी> इंस्टाग्राम ईमेल्स) से की जा सकती है.