iPhone SE 3 or iPhone 2021 concept image renders leaked know features and design aaaq– News18 Hindi
स्लोवाकिया की वेबसाइट Svetapple.sk ने आईफोन SE 3 की फोटो को पब्लिश किया है. रेंडर इमेज में दिखाया गया है फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन और बेहद पतले बेजल्स मौजूद हैं. इसमें आईफोन 12 सीरीज़ की तरह फ्लैट फ्रेम भी देखने को मिल सकता है. पीछे की तरफ पहले की ही तरह एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
इसके अलावा एक और खास बदलाव ये भी किया जाएगा कि फोन में होम बटन नहीं मिलेगा, जो मौजूदा आईफोन SE में दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो इसमें लेटेस्ट आईपैड एयर की तरह पावर बटन में ही टच ID फिगरप्रिंट रिकॉग्निशन का फीचर दिया जा सकता है. इसके अलावा रेंडर में कोई होम बटन नहीं दिखाई दे रहा है.
मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 2021 या iPhone SE 3 में 5.4 इंच का LCD पैनल मिल सकता है, जो एक हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले होगा. हालांकि ये OLED डिस्प्ले जितना शानदार नहीं होगा. कैमरे के तौर पर फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 4 जीबी रैम और 4G कनेक्टिविटी के साथ ऐपल का A14 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है. नया मॉडल तीन स्टोरेज- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.
जानें कितनी हो सकती है कीमत
रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 3 डिवाइस मौजूदा मॉडल (iPhone SE 2020 कीमत- 399 डॉलर (29,100 रुपये) से करीब 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है, यानी कि इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 36,400 रुपये) बेस वेरिएंट 64GB के लिए हो सकती है.
Tag:Apple, iphone, iphone 12, iPhone SE, iPhone SE 2020, iPhone SE 2021, iPhone SE 2021 Concept renders, iPhone SE 2021 Design, iPhone SE 2021 Features, iPhone SE 2021 Price, iPhone SE 2021 Specifications, iPhone SE 3, iPhone SE 3 Concept renders, iPhone SE 3 Design, iPhone SE 3 Features, iPhone SE 3 Price, iphone se 3 price in india, iPhone SE 3 Specifications